CRIME

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज  मुकदमा

मुरादाबाद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की जमीन के केयर टेकर स्थानीय व्यक्ति ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से मामले में शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को अविलंब कार्रवाई के आदेश दिए। थाना कुंदरकी पुलिस ने कप्तान के आदेश पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना कुंदरकी क्षेत्र हुसैनपुर हमीर के रहने वाले इमरान ने एसएसपी को आज दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वह अमेरिका में रहने वाले विनोद कुमार उर्फ छंगा की गांव में खेती की जमीन जो कि कनकपुर अब्बल तहसील बिलारी थाना कुंदरकी के रकबे में है, एग्रीमेंट के आधार पर वह देखरेख और फसल उगाने का काम करता है।

18 अगस्त को जिला अमरोहा के तहसील धनौरा थाना गजरौला क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र ऊधम सिंह अपने एक साथी सुलेमान के साथ आया और इमरान से बोला यह जमीन को हमने खरीद ली है। इमरान ने देखा कि बैनामे में मूल खातेदार विनोद कुमार उर्फ छंगा का फोटो मौजूद नहीं है।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश के बाद इमरान की तहरीर के आधार पर मामले में केस वीरेंद्र प्रताप और सुलेमान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। इमरान ने इस मामले की जानकारी अमेरिका में रह रहे विनोद कुमार को फोन के माध्यम से दी। इमरान ने कहा कि वीरेंद्र प्रताप और सुलेमान और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध तरीके से जमीन का फर्जी बैनामा तैयार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top