WORLD

मरीन ले पेन का हमला- “फ्रांस को चाहिए नई शुरुआत, संसद तुरंत भंग हो”

पेरिस, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । फ्रांस की नेशनल रैली (आरएन) नेता मरीन ले पेन ने प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बैरू की सरकार पर तीखा हमला बोला और दशकों की कथित कुप्रबंधन की जिम्मेदारी मौजूदा और पूर्व राजनीतिक शक्तियों पर डाली। संसद में भाषण देते हुए उन्होंने मौजूदा सरकार को “भूत सरकार” करार दिया, जो उनके अनुसार देश को चलाने के बजाय सिर्फ “प्रशासन” कर रही थी।

ले पेन ने कहा कि फ्रांस अब “एक विशेष राजनीतिक क्षण” से गुजर रहा है और इस विफलता के परिणाम आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किए जाएंगे। उन्होंने पूर्ववर्ती दलों पर “अटूट और अनुचित एकजुटता” दिखाने का आरोप लगाया, जिसने देश की स्थिति को और खराब कर दिया।

उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से संसद भंग करने और तत्काल आम चुनाव कराने की मांग की। ले पेन ने कहा, “यह कदम महज विकल्प नहीं बल्कि एक संस्थागत जिम्मेदारी है, ताकि राजनीतिक गतिरोध को तोड़ा जा सके।”

हालांकि उन्होंने माना कि मैक्रों संसद भंग करने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जोर देते हुए कहा कि यह “कानूनी, राजनीतिक और नैतिक रूप से जरूरी” है।

भाषण के अंत में ले पेन ने सरकार को चेतावनी दी कि आरएन (आरएन) उनकी “वित्तीय और आव्रजन नीतियों की पागलपन” का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें स्पष्ट जनादेश देती है, तो वे “मैटिन्यां” (फ्रांसीसी प्रधानमंत्री कार्यालय) जाकर तुरंत “राष्ट्रीय पुनरुत्थान कार्यक्रम” लागू करेंगी।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top