
अयोध्या, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा सोमवार को अयोध्या पहुंचे और श्री राम जन्म भूमि मंदिर में दर्शन पूजन किया। राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने राम मंदिर परिसर में येदुरप्पा का स्वागत किया।
उन्होंने राम दरबार और कुबेर टीला का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर उन्हें जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य मिला है। रामलला का दर्शन कर उन्हें आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद अयोध्या विश्व स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
