
अनूपपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते चार पहिया वाहन में 290 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत 1.75 लाख रुपये एवं वाहन की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन जिले के थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने, परिवहन करने, नशे एवं अन्य अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही है। रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर बुढार की तरफ से लाई जा रही अवैध शराब पर पुलिस ने नाकाबंदी कर फुनगा की तरफ से आर हीं चार पहिया वाहन तेज रफ्तार में आई जिसे सिंह ढाबा के पास पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन नहीं रुका। पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने हाईवे छोड़कर लहसुई कैम्प स्टेडियम होते हुए रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर चाबी गाड़ी में ही छोड़कर चालक झाड़ियों में होकर फरार हो गया। वाहन (MP-09 CT-2995) की तलाशी में पीछे और बीच की सीट कार्टून में 28 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी अनुमानित लागत 1 लाख 75 हजार 64 रुपया एवं वाहन की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। फरार चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शराब तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
