Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिसे मिली कांग्रेस को सुधारने और नैया पार लगाने की जिम्मेादार, वही बढ़ा रहे गुटबाजी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर आराेप
एनएसयूआई  प्रदेश सचिव का नियुक्ति पत्र

अनूपपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक कहावत है कि जिसका जैसा राजा उसकी वैसी प्रजा, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इस वाक्य को चरितार्थ करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने अपने ही पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश सचिव को पहचानने में से मना कर दिया और उसके ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगा दिए है। अनूपपुर में कांग्रेस पहले से ही गुटबाजी से जूझ रही है। इसी गुटबाजी को कम करने के लिए छात्र संगठन समेत युवक कांग्रेस के कई पदाधिकारी लगातार मेहनत भी कर रहे हैं लेकिन सीनियर कांग्रेस में जिला अध्यक्ष ने जैसे ही कमान संभाली है, उसके बाद से उनका रुतबा और कार्यकर्ताओं के प्रति व्यवहार कुछ अलग ही नजर आ रहा है।

अपने को नहीं जानते कांग्रेस जिला अध्यक्ष

अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मामला यह है कि एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सचिन पटेल के बारे में पूछने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सिरे से नकारते हुए कहा कि सचिन पटेल कौन है, मैं नहीं जानता। इस प्रकार का कोई व्यक्ति प्रदेश संगठन में नहीं है। ऐसे में भला एक जिला अध्यक्ष जो जिले में पार्टी का मुखिया होता है और उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह छात्र नेताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक को अपने साथ लेकर चले और उनके बीच जो भी मतभेद है, उन्हें दूर करें लेकिन यहां पर तो कुछ और ही बात सामने आ रही है।

जिला अध्यक्ष पर लगे हैं कई दाग

वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान पर पूर्व में भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं उनके ऊपर आंतरिक तौर पर भाजपा को सपोर्ट करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही भी हो चुकी हैं ऐसे में निष्कासित व्यक्ति को जिले की कमान मिलना ही कांग्रेस के लिए घातक साबित हो रहा है। वहीं उनके द्वारा कई बार अपने ही कार्यकर्ताओं को उपेक्षित करना और मीडिया के सामने उन्हें ना पहचानने और उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

पत्रकारों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान से सचिन पटेल के बारे में जानकारी चाही गई तो जिला अध्यक्ष ने कह दिया कि सचिन पटेल नाम का कोई व्यक्ति फिलहाल एनएसयूआई के प्रदेश सूची में कोई पदाधिकारी नहीं है मैं इसे नही पहचानता। प्रदेश कार्यकारिणी की सूची आपको रफी अहमद उपलब्ध करा देंगे। अब भला इस तरह का वाक्य अपने ही छात्र संगठन के नेताओं के खिलाफ यदि जिला अध्यक्ष करेंगे तो फिर कांग्रेस और उसका सपना कैसे पूरा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

सिर्फ नाम के जिला अध्यक्ष प्रभाव शून्य- छात्र संगठन

छात्र संगठन के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिर्फ नाम के लिए है उनका प्रभाव शून्य है, वह सिर्फ फोटो और सोशल मीडिया पर अपने आप को दिखाने के लिए सामने आते रहते हैं लेकिन वास्तविक रूप से पार्टी में उनका अस्तित्व शून्य ही नजर आ रहा है। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी का सपना कैसे पूरा होगा और कैसे कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आएगी यह तो जिला अध्यक्ष की बता पाएंगे।

कैसे लगेगी कांग्रेस की नैया पार

लगातार कांग्रेस पर पहले ही सवाल उठते रहे हैं अब वर्तमान में कांग्रेस को सुधारने और उसकी नैया पार करने के लिए नए अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन अनूपपुर के जिला अध्यक्ष के क्रियाकलाप को देखकर तो लगता है कि कांग्रेस की नैया पार होने के बजाय और भी डूब जाएगी कारण है जिला अध्यक्ष है वह नैया पार करने की बजाय खुद को और भी बेकार करते जा रहे हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर पार्टी ने उठाये सवाल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने क्या कहा है मुझे जानकारी नहीं है पर सचिन पटेल एनएसयूआई का प्रदेश सचिव है।

युवा कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि सचिन पटेल एनएसयूआई का प्रदेश सचिव है और मेरे छोटे भाई की तरह युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ज्ञापन सपना जिले में फैली व्यवस्था को लेकर लगातार अकेले ही लड़ाई लड़ता रहता है और छात्रों की समस्या को लेकर उनकी आवाज को बुलंद करता रहता है उसके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना निश्चित तौर पर जिला अध्यक्ष की सोच पर सवाल खड़ा करता है।

प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एवं पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई संजय सोनी का कहना है कि सचिन पटेल एनएसयूआई का प्रदेश सचिव है किसी दुर्भावना से जिला अध्यक्ष ने ऐसा कहा है यह बात वही जाने। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूपपुर राघवेंद्र पटेल ने भन नकारा और कहा कि जिला अध्यक्ष ने क्या कहा है मुझे इस बात की जानकारी नहीं है सचिन पटेल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव है कि नहीं मैं नहीं जानता।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top