
राजगढ़, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सराफा बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात बदमाश सोमवार दोपहर शोकेस में हाथ डालकर डिब्बी में रखी हुई तीस ग्राम बजनी सोने की तमनिया चोरी कर ले गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर मामले में पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका के सामने मैन मार्केट स्थित सोने की दुकान से अज्ञात बदमाश शोकेस में हाथ डालकर एक डिब्बी उठा कर ले गया, जिसमें तीस ग्राम बजनी सोने की तमनिया रखी हुई थी। वारदात के दौरान दुकान में ग्राहक बैठे हुए थे वहीं संचालक मोबाइल पर बात करते हुए जैसे ही अंदर की तरफ गया तभी शोकेस के समीप खड़े युवक ने वारदात को अंजाम दिया, दुकानदार जब तक समझ पाता तब तक युवक मौके से डिब्बी को थैले में रखकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
