Jharkhand

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में तानिया राज ने मारी बाजी

प्रतियोगिता ने शामिल विजेता समेत अन्य

रांची, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भारतीय लोक कल्याण संस्थान और रिलेशंस की ओर से कांके रोड स्थित ज्ञानोदय उच्च विद्यालय में सोमवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था बालिका शिक्षा का महत्व और चुनौतियां। इसमें कक्षा नौ और 10 की सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में तानिया राज प्रथम, आराधना द्वितीय और खुशबु कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। शिल्पी कुमारी, सरस्वती उरांव, ज्योति प्रिया, सुप्रिया मिंज, कंचन टोप्पो, जिया लोहड़ा और कोमल यादव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव कुणाल सिंह ने कहा कि बालिका शिक्षा समाज को सशक्त बनाने का आधार है। और शिक्षित बालिका देश के विकास में अहम योगदान देती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप में संस्थान के सचिव कुणाल सिंह, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष, विद्यालय सचिव डॉ. भीम प्रभाकर, प्राचार्या अंकिता पॉल और योग गुरु नंद किशोर शर्मा मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top