Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक की फाइल फोटो

अमेठी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोछित गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 38 वर्षीय मिथिलेश कुमारी पत्नी राजित राम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस माैके पर पहुंच गई और जॉच पड़ताल करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने लगी।

थाना प्रभारी तनुज पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला की मौत की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं और प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस कारण घटना की जांच प्रत्येक एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं, मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

गांव में अचानक हुई इस घटना से मातम का माहौल है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी साजिश से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अमेठी पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की सच्चाई सामने लाकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top