Uttar Pradesh

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने बुजर्ग महिलाओं को बांटी साड़ियां

महिलाओं को साड़ी बांटते राजीव मिश्रा

लखनऊ, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणास्रोत स्मृतिशेष ममता मिश्रा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुष्ठरोग आश्रम एवं वृद्धाआश्रम में असहाय बुजुर्ग महिलाओं के बीच पहुॅचकर साड़िया, मिठाई, फल एवं भोजन का वितरण किया गया।

भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने सोमवार को कुष्ठ रोगियों एवं वृद्धाआश्रम में पहुॅचकर कुष्ठ रोग से पीड़ित एवं असहाय महिलाओं के बीच पहॅुचकर उन्हें साड़ी, फल, मिठाई बांटकर असहाय महिलाओं को भोजन कराया। राजीव मिश्रा ने बताया कि इस ट्रस्ट का उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र पर कार्य करता है और करता रहेगा। लोगों की सहायता एवं सेवा करना ही ट्रस्ट का मुख्य उदेश्य है। राजीव मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर इस आश्रम में आकर ट्रस्ट परिवार असहाय महिलाओं की सेवा करता रहा है। सर्दियों में कम्बल, ट्राईसाइकिल, बैसाखी, कान की मशीन का वितरण कर चुका है और इनकी मदद आगे भी करता रहेगा।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top