

कन्नौज , 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय तिर्वा खास में भारत साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख उमर्दा अजय वर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय ऐमा के बच्चों ने साक्षरता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वहीं पपेट शो के माध्यम से “शिक्षा का उजियारा, जन-जन साक्षर बने” का सजीव संदेश ग्रामवासियों के बीच दिया गया।
अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख उमर्दा ने कहा कि “नागरिकों से ही प्रदेश की शक्ति है। विकसित उत्तर प्रदेश – 2047” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक का साक्षर होना अनिवार्य है। हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि साक्षरता अभियान को जन आंदोलन बनाएं।”
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि जनपद कन्नौज में 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी निरक्षरों का चिन्हांकन कर उल्लास ऐप पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि “हर साक्षर व्यक्ति कम-से-कम पाँच निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने में योगदान दें।”
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन व परिचय एस.आर.जी. अमित मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत 2022 से 2027 तक नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 2030 तक भारत के प्रत्येक नागरिक को साक्षर बनाना है। कार्यक्रम के पाँच प्रमुख घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, सतत शिक्षा हैं।
विद्यालय में साक्षरता पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं रोहित राजपूत व उनकी टीम ने आकर्षक रंगोली बनाकर साक्षरता के महत्व को दर्शाया, जिसकी सराहना ब्लॉक प्रमुख ने की। रंगोली टीम एवं पपेट शो प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व बच्चों को स्टेशनरी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन आशुतोष दुबे एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वनाथ पाठक द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।
इस अवसर पर एस.आर.जी. संजीव कटियार, विकास कुमारी, जिला साक्षरता समन्वयक शैलेन्द्र कुमार, शिक्षक अतुल दीक्षित, धर्मेन्द्र कुमार, ए.आर.पी. अनुराग शुक्ला, सुमित गुप्ता, प्रदीप राजपूत, शैली मिश्रा, विजयलता राजपूत, रोहित राजपूत सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) झा
