Uttar Pradesh

आराधना मिश्रा मोना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लड़कियों के अपहरण पर एसआईटी गठित हाे

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना

लखनऊ, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधानसभा में कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लड़कियों के हो रहे अपहरण पर चिंता जताई है और एस.आई.टी गठित करने की मांग की है।

आराधना मिश्रा मोना ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि, जनपद अंबेडकरनगर में बेहद चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है। जहां पिछले एक माह में अंबेडकर नगर के 18 थानों में 56 लड़कियों के अपहरण की प्राथमिकी एफआईआर दर्ज की गई है। यह सामान्य घटना नहीं है, यह सुनियोजित बहुत बड़ी साजिश प्रतीत होती है। यह प्रकरण बहुत ही गंभीर है, इस घटना की उच्चस्तरीय एस.आई.टी गठित कर जांच कराई जाए, ताकि जांच होकर सच्चाई पता चल सके और अपराधियों पर कार्रवाई हो सके।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top