
नवादा, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा के इण्टर मथुरासिनी महाविद्यालय रजौली के कार्यालय सहायक ओमप्रकाश का सोमवार को आर्थिक अभाव में इलाज नहीं होने के कारण निधन हो गया। वे पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका सही से इलाज नहीं हो पाया, जिससे उनकी जान चली गई। उनके निधन की खबर से पूरे महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
1993 में स्थापित इस महाविद्यालय में कार्यरत ओमप्रकाश एक निष्ठावान और महत्वपूर्ण कर्मचारी थे।उनके अचानक चले जाने से स्टाफ और छात्र समुदाय बेहद दुखी है। महाविद्यालय प्रबंधन ने उनके निधन को एक ‘अपूरणीय क्षति’ बताया है।कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रबिंद्र प्रसाद ने दुख जताते हुए कहा, ओमप्रकाश जी हमारे लिए सिर्फ एक कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा थे। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। यह बहुत दुखद है कि हम उन्हें नहीं बचा पाए।
महाविद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की और उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दुखद घटना ने समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को उजागर किया है। इस शोकपूर्ण मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि व्यास कुमार, कुमार अंजन, ब्रजेश राय, अखिलेश्वर कुमार, लीला कुमारी सहित कॉलेज के सभी आचार्य और कर्मचारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
