Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले‌

लखनऊ, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सोमवार देर शाम को शासन ने 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

तबादले के क्रम में राजीव सभरवाल डीजी पीटीसी मुरादाबाद को वहीं पर पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सतीश गणेश की एडीजी ट्रैफिक, मोदक राजेश आईजी जीआरपी,सत्यनारायण एडीजी एसीओ,सुभाष चंद्र दुबे आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा अनीस अहमद अंसारी को डीआईजी पीएसी लखनऊ, देव रंजन वर्मा डीआईजी स्थापना, डॉ. मिनाक्षी कत्यान को सेनानायक 34वीं वाहिनी वाराणसी, सर्वानंद सिंह यादव एसपी एसएसएफ, पंकज पांडेय एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। महेंद्र पाल सेनानायक पांचवी वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर, शुभम पटेल एसपी तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, मनोज अवस्थी को सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर, अशोक कुमार एसपी पावर कार्पोरेशन, चंद्रकांत मीणा एसपी इंटेलीजेंस कानपुर, रोहन झा एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाया गया है। इसके साथ ही निहारिका शर्मा को सेनानायक 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, संजीव बाजपेयी को सेनानायक 43वीं पीएसी एटा, अनिल कुमार प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर,

ब्रजेश गौतम अपराध मुख्यालय लखनऊ, ओमप्रकाश सिंह को लाजिस्टक पुलिस मुख्यालय, ओमप्रकाश द्वितीय डीजीपी कानून व्यवस्था मुख्यालय, अजीजुल हक भी पुलिस मुख्यालय भेजे गए है। विनय कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, अशोक कुमार को एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, संजय राय को एसपी इंटेलीजेंस अयोध्या,आनंद कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस बरेली,संजय कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस गोरखपुर बनाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top