
धर्मशाला, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लोगों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तीनों प्रदेशों से हिमाचल प्रदेश को पांच करोड रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ भारी मात्रा में आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। जो आपदा ग्रस्त लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत का काम करेगी। मुसीबत के वक्त हिमाचल प्रदेश वासियों की पीड़ा में खड़े होने, सहयोग करने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की तरफ से सभी को साधुवाद देते हुए कहा कि सभी महानुभावों का यह स्नेह, सहयोग और समर्पण हम सदैव याद रखेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
