
– फिर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार, मच्छरों से बचाव के लिये फॉगिंग भी कराई
ग्वालियर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अतिवृष्टि और जलभराव से प्रभावित ललियापुरा के निवासियों को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर ललियापुरा में सोमवार को फिर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, साथ ही मच्छरों से बचाव के लिये फॉगिंग भी कराई गई। ललियापुरा में अतिवृष्टि व जल भराव से हुए नुकसान का सर्वे भी राजस्व विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है।
सर्वेक्षण के आधार पर प्रभावित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर ने कहा है कि प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक प्रभावित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। ललियापुरा में सोमवार को फिर से शिविर लगाया गया। शिविर में स्थानीय निवासियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर ज़रूरी दवाएँ उपलब्ध कराई गईं। कलेक्टर ने नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ललियापुरा में जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक राहत और स्वास्थ्य सेवाएँ लगातार जारी रखें। एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ललियापुरा वासियों की मदद में जुटी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
