
मंदसौर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के थाना दलौदा पुलिस द्वारा सोमवार को अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अंतर्राज्यीय तस्करो के कब्जे वाली कार से तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 158 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जिसकी कीमत 6 लाख 32 हजार रुपये व क्रेटा कार तथा पायलेटिंग में प्रयुक्त एक्सेटन्ट कार को जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
सोमवार को दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा अंतर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। श्री गर्ग ने बताया कि कार्य. सउनि युसुफ मन्सूरी को प्राप्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुये भावगढ दलोदा रोड एलची कच्चे रास्ते के यहा आरोपीगण चन्द्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र ब्रजलाल जाति विश्नोई (23) निवासी भेड जिला नागौर राजस्थान व बजरंग पुत्र मुलतानाराम विश्नोई (21) निवासी नोखडाभाटिया जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे वाली एक हुंडई क्रेटा कम्पनी की कार के अन्दर से तलाशी ली तो कार के अंन्दर से 09 कट्टो से कुल 158 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
मामले में महेश पाटीदार निवासी पटेला थाना दलौदा जिला मन्दसौर और गणपत विश्नोई निवासी डोम्बीवली कल्याण मुम्बई महाराष्ट्र अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
