
राजगढ़, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में फेसबुक पर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के खिलाफ पोस्ट शेयर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को भाजपा मंडल महामंत्री की शिकायत पर दो आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भाजपा मंडल महामंत्री श्रीनाथ दांगी ने बताया कि अनिल पाटीदार निवासी छापीहेड़ा और दुर्गेश नागर निवासी सिकंदरी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की, जिससे भाजपा कार्यकर्ता और आमजन की भावनाएं आहत हुई है।
पुलिस ने मामले में आरोपित दुर्गेश और अनिल पाटीदार के खिलाफ धारा 505, 353 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। इस धारा के अनुसार किसी वर्ग या समुदाय को दूसरे के खिलाफ भड़काने वाले बयान देना या अफवाह फैलाना अपराध है, दोषी पाए जाने पर आरोपितों को तीन साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकती है। पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह न फैलाएं, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
