HEADLINES

ऑनलाइन सट्टेबाजी में फंसे कर्नाटक के कांग्रेस विधायक पहुंचे जेल

Veerendra

बैंगलोर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र पप्पी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल, ईडी ने हजारों करोड़ रुपये के निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम भूमिका निभाने के आरोप में विधायक वीरेंद्र पप्पी को 23 अगस्त काे सिक्किम से गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आईं थी। इसके आधार पर, ईडी के अधिकारियों ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं और अवैध निवेश और लेनदेन से संबंधित दस्तावेज़ जब्त किए थे। जांच के शुरुआती चरण में लगभग सात हजार करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन का संदेह है। ईडी ने 22 अगस्त को सुबह 5 बजे से वीरेंद्र के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आधी रात तक दस्तावेजों की जांच की गई और करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति और नकदी और लग्जरी वाहन जब्त किए गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top