
गुवाहाटी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका की जन्मशताब्दी के अवसर पर असम राज्य फिल्म (वित्त एवं विकास) निगम लिमिटेड और असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से गुवाहाटी के ऐडियो सिनेमा हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर असम के सांस्कृतिक कार्य मंत्री बिमल बोरा ने गमका बॉक्स नोटेशन सिस्टम की शुरुआत की। इसे राज्य के आदर्श विद्यालयों में संगीत शिक्षा के लिए लागू किया जाएगा। इस कदम से विद्यार्थियों में संगीत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और असम की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, मंत्री ने 19 पूर्ण लंबाई की असमिया फिल्मों के निर्माताओं को सब्सिडी भी प्रदान की।
कार्यक्रम में बोरा ने कहा कि यह आयोजन न केवल डॉ. हज़ारिका की विरासत को सम्मानित करता है बल्कि कला, संस्कृति और सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
