
– कौशलपुरी जोन कार्यालय में महापौर ने किया जन शिकायतों का निस्तारण
अयोध्या, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नगर निगम के कर्मचारी जिम्मेदारी से कर सम्बंधी विसंगतियों को दूर करें। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने यह हिदायत जनसुनवाई के दौरान दी।
उन्होंने लोगों से नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों में जाकर कर सम्बंधी विसंगतियों को दूर कराकर समय से टैक्स जमा करने की अपेक्षा की। वह कौशलपुरी स्थित जोन कार्यालय में जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे।
नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मौके पर कुल 12 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में सहायक नगर आयोग आयुक्त सौरभ नाथ, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, अवर अभियंता जलकल शशिकला, पार्षद प्रतिनिधि सुफियान अंसारी, भाजपा नेता पूर्व पार्षद संग्राम सिन्हा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
