पानीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने सेक्टर 25 दशहरा ग्राउंड में एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि उनकी टीम को रविवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक अवैध हथियार लेकर सेक्टर 25 में दशहरा ग्राउंड में बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू किया।
पूछताछ में उसने अपनी पहचान गांधी कॉलोनी निवासी लक्की पुत्र सुरेश के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पेट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो युवक कोई भी कागजात नहीं दिखासका। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल करीब छह महीने पहले औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात एक गुड़ की रेहडी वाले से 2 हजार रूपए में खरीदा था। रविवार को वह उक्त देसी पिस्तौल को बेचने के लिए सेक्टर 25 दशहरा ग्राउंड में ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी लक्की को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
