CRIME

सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की 86 लाख की संपत्ति की जब्त

सम्पत्ति जब्त

सोलन, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना परवाणू में दर्ज किये गए एक मामले में की जा रही फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन के दौरान संलिप्त आरोपियों/सहयोगियों की लगभग 86 लाख रूपए की सम्पति जब्त की गई है । जिसमे मकान, जमीन ,प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ी व नकदी आदि शामिल है ।

अगस्त माह में आरोपी रॉकी कुमार को 25 ग्राम चिट्टे सहित परवाणू से पकड़ा गया था, जिसकी सप्लाई वह संदीप नामक व्यक्ति से करता था। जांच में संदीप को इस नेटवर्क का मुख्य किंगपिन पाया गया जो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में लंबे समय से सक्रिय था। सोलन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में 32 आरोपियों की ₹9 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि बीते दो वर्षों में 206 केस दर्ज कर 431 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 137 बड़े अंतरराज्यीय सप्लायर शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top