Haryana

हिसार : जलभराव से पीड़ित जनता की बिना भेदभाव मदद करें प्रशासन : दलबीर किरमारा

आम आदमी पार्टी नेता दलबीर किरमारा।

जलभराव की वजह से किसानों, पशुपालकों व आम जनता को हुई भारी हानि

हिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में जलभराव से पैदा हुई स्थिति में सरकार व प्रशासन को बिना किसी भेदभाव पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही विपक्ष को भी इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए।दलबीर किरमारा ने साेमवार काे कहा कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में जलभराव की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल फसलें खराब हो गई है बल्कि मकान भी ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा किसानों व अन्य ग्रामीण जनता को पशुधन की हानि भी झेलनी पड़ी है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो अनेक स्थानों पर जलभराव या जमीनी पानी उपर आने की वजह से लोग परेशान है। सेक्टरों व अन्य मंजूरीशुदा कॉलोनियों में सरकार व प्रशासन सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दावा करते हैं लेकिन कुछ कॉलोनियों को अवैध बताकर उन्हें सुुविधाएं देने व वहां के पीड़ित लोगों की सहायता करने से कन्नी काटी जा रही है जो गलत व मानवीयता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध कॉलोनियां है तो कॉलोनी काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए बिना वहां रहनेे वालों को परेशान करना या उन्हें सुविधाएं न देेना न्यायोचित नहीं है। उन्होेंने कहा कि चुनाव के समय विभिन्न दलों के नेता वोट मांगने भी इन्हीं कॉलोनियों में जाते हैं, ऐसे वे स्पष्ट करे कि क्या उनके वोट भी अवैध माने जाएंगे। वोट तो सभी के चाहिए लेकिन सुविधाएं कुछ लोगों को दिया जाना पूर्णत: गलत है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top