Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की छात्रा मनीषा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया मान

विश्वविद्यालय की शोधार्थी मनीषा।

न्यूयॉर्क में आयोजित इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ न्यूरोकेमिस्ट्री एएसएन मीटिंग में प्रस्तुत किया शोध पत्रहिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की पीएचडी शोधार्थी मनीषा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल में आयोजित इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ न्यूरोकेमिस्ट्री (आईएसएन)-एएसएन मीटिंग में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन किया है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काे इस उपलब्धि के लिए फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग व शोधार्थी मनीषा को बधाई दी और कहा कि मनीषा ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेना शोधकर्ताओं के आत्मविश्वास और करियर को बढ़ावा देता है। साथ ही, उन्हें अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग का अवसर मिलता है, जो उनके भविष्य को आकार देने में अत्यंत लाभकारी होता है।मनीषा ने चूहों पर किए गए अपने शोध ‘ट्रॉमाटिक ब्रेन इंजरी से प्रेरित मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ न्यूरोकेमिस्ट्री (आईएसएन) द्वारा 1750 अमेरिकी डॉलर का प्रतिष्ठित ट्रैवल ग्रांट भी दिया गया है। यह अनुदान उन्हें न्यूयॉर्क में आयोजित इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में यात्रा करने और पोस्टर प्रस्तुति देने में सहायता करेगा।मनीषा की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अकादमिक समर्पण और उनके गाइड प्रोफेसर सुनील शर्मा और को-गाइड प्रोफेसर नीरू वासुदेवा के निरंतर सहयोग का परिणाम है। विभाग के सभी सदस्यों ने मनीषा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन पर गर्व व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top