

हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन (पंजी.) की महिला टीम ने ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार के सहयोग से रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में 196 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 146 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के इस महान कार्य में योगदान दिया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना नहीं था, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी था। वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन और ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की इस पहल पर ब्लड वॉलंटियर्स के संस्थापक अनिल अरोड़ ने कहा कि रक्तदान शिविर न केवल रक्त की जरूरत को पूरा करता है, बल्कि आमजन में रक्तदान की अहमियत को भी उजागर करता है।
उन्होंने महिला टीम के साथ मिलकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता जताई। शिविर की सफलता में वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन की महिला टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें सोनिया अरोड़ा, प्रीति आहूजा, निधि अग्रवाल, विनीता सिकोरिया, निधि चावला, रुचि तनेजा, गुंजन अरोड़ा और पूजा अरोड़ा शामिल थीं। वहीं, ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की टीम के कई सदस्य शेखर सतीजा, तुषार गाबा, विक्रम गुलाटी, विशाल अनेजा, आशीष धीमान और अन्य ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
