Jharkhand

पादा पड़हा झारखंड की बैठक में राजू उरांव बने बेल

बैठक में शामिल पादा पड़हा के लोग

रांची, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची के बनहोरा स्थित टाना भगत अतिथि गृह में सोमवार को आदिवासी समाज की प्राचीन पड़हा व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने लिए पादा पड़हा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। डॉ. नारायण भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से नई समिति का गठन किया गया।

डॉ. नारायण भगत ने बताया कि बैठक के दौरान सर्वसम्मति से चुनाव के जरिए नई समिति का गठन किया गया। राजू उरांव को बेल, जनार्दन टाना भगत को देवान, जयराम उरांव को उप देवान, एतवा उरांव को रकम उर्वश, सुरेश टाना भगत को उप रकम उर्वश, जगरनाथ भगत को कहतो, सुकरू उरांव को उप कहतो, इन्द्रदेव उरांव को कोटवार और पवित्रा टाना भगत को पंच चुना गया। विशेष सलाहकार समिति का अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव को बनाया गया।

राजी देवान बसंत कुमार भगत ने इस मौके पर बताया कि बैठक में तय किया गया कि सभी नव-चयनित पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह आगामी 28 सितम्बर को गुमला जिले मेंं चिंगरी की पावन भूमि पर आयोजित होगा। साथ ही रानी सिनगी दई महिला संगठन झारखंड की राज्य स्तरीय समिति का गठन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से रानी सिनगी दई महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सतमनी भगत, द्रौपदी भगत, अंजना भगत, पुष्पा उरांव, फौदा उरांव, देवराम उरांव, राजबेल उरांव, महेन्द्र टाना भगत, चूंया कुजूर, कुलदीप खलखो, सुदर्शन भगत, सोनो मिंज, गौरी उरांव, ललित उरांव, रामजीत टाना भगत, पवन टाना भगत, अमित भगत, फिरू भगत, कार्तिक लोहरा, राजू लोहरा और लोहरा उरांव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top