
नालंदा,बिहारशरीफ 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिलांतर्गत अनुमंडलीय पदाधिकारी के निदेशानुसार संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण पंचायत व निकाय वार रोस्टर का निर्धारण किया गया है।उक्त निर्देश के अनुपालन में आज सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ द्वारा हरनौत प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कोलावां के जन वितरण प्रणाली विक्रेता कुमारी चंद्रप्रभा के दुकान का जांच किया गया। जांच के क्रम में इ-पाॅश मशीन के अनुसार भंडारित खाद्यान्न कम पाया गया। साथ ही उपस्थित लाभुकों के द्वारा भी विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता के संबंध में कई आरोप लगाए गए हैं।
इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक हरनौत को निर्देश दिया गया है कि दुकान की विस्तृत जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध करायें। साथ हीं आपूर्ति निरीक्षक हरनौत के द्वारा दुकान का विस्तृत जांच भी किया गया, जहां जांच के क्रम में विक्रेता के दुकान से 961 किलो गेहूं कम पाया गया। साथ ही 284 किलो चावल अधिक पाया गया, जो लाभुको के हकमारी करके कालाबाजारी के उद्देश्य रखा गया था। खाद्यान्न में पाई गई अनियमितता के आलोक में आपूर्ति निरीक्षक हरनौत के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता कुमारी चंद्रप्रभा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 7 के अंतर्गत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
