Bihar

म्युटेशन के 37,565 आवेदन प्राप्त हुए,31,520 स्वीकृत

समस्तीपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपर समाहर्ता समस्तीपुर ब्रजेश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज की। इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता , सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग से जुडे रहे।

बैठक में आंतरिक संसाधन तथा राजस्व संबंधी प्रतिवेदन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। विभिन्न कार्यालयों द्वारा माह अगस्त 2025 तक की राजस्व वसूली प्रगति प्रस्तुत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कई विभागों एवं कार्यालयों ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित किया है, वहीं कुछ विभागों में उपलब्धि अपेक्षित स्तर से कम रही। जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।

म्यूटेशन से संबंधित प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 37,565 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31,520 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा 3,938 आवेदन रिवर्टेड हुए हैं। वर्तमान में 6,045 आवेदन लंबित हैं, जिनमें से 4,719 आवेदन 20 दिनों से अधिक समय से लंबित पाए गए। अपर समाहर्ता ने संबंधित अंचलाधिकारियों एवं राजस्व पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में परिमार्जन प्लस (डिजिटाइज्ड एवं छूटे हुए जमाबंदी), आर.ओ.आर वेरिफिकेशन रिपोर्ट, सरकारी भूमि सत्यापन एवं म्यूटेशन, अभियान बसेरा -2, आधार सीडिंग, ई-मैपिंग (ऑनलाइन फिलिंग), आरसीएमएस म्युटेशन अपील, रेंट कलेक्शन एवं एलपीसी जैसे विषयों की भी गहन समीक्षा की गई।

अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी ऑनलाइन सेवाओं को पारदर्शी एवं जनसुलभ बनाया जाए ताकि आम जनता को न्यूनतम समय में सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए, लंबित मामलों की साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, तथा संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का समयबद्ध निर्वहन करें।

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top