नाहन, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत पराड़ा में बागिल घाट–चकनाल मुख्य मार्ग के बूच नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। वहीं, ग्राम पंचायत जरग के गांव आलियां में भी पहाड़ी खिसकने से गांव पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
जैसे ही सड़क बंद होने की सूचना लोक निर्माण विभाग ददाहू को मिली, सहायक अभियंता दलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में विभाग ने तत्काल जेसीबी मशीन मौके पर भेजी और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। विभाग को उम्मीद है कि शाम तक मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत पराड़ा के प्रधान राम कुमार शर्मा ने सड़क की स्थिति की वीडियो और तस्वीरें निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को भेजकर मौके की गंभीरता से अवगत कराया।
वहीं, विकासखंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जरग के गांव आलियां में वर्ष 2023 में भी भारी भूस्खलन हुआ था, जिससे मकानों और खेतों को नुकसान पहुंचा था। इस वर्ष भी लगातार हो रहे भूस्खलन से बची-खुची जमीन को क्षति हो रही है और स्थानीय किसान भयभीत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
