Uttar Pradesh

प्रसिद्ध स्तंभकार डॉ. सोहनलाल ने भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को दी पुस्तक ‘ज्ञानवापी का सच’

महानगर अध्यक्ष प्रदीप को पुस्तक भेंट करते डॉ सोहनलाल

वाराणसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में सिगरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पर प्रसिद्ध स्तंभकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सोहनलाल आर्य ने महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को अपनी पुस्तक ज्ञानवापी का सच भेंट किया।

ज्ञानवापी के मुद्दे पर निरंतर संघर्ष करने वाले डॉ. सोहनलाल ने अपनी पुस्तक ज्ञानवापी का सच को लेकर कहा कि वाराणसी अर्थात काशी के लोगों को ज्ञानवापी मंदिर की सही जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने काशी को समर्पित अपनी पुस्तक लिखी है। जिसे उन्होंने भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को भेंट कर इस पावन कार्य में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया है। महानगर अध्यक्ष ने पूर्ण सहयोग का भरोसा जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top