RAJASTHAN

महापौर डॉ. गुर्जर ने योगाचार्यो के साथ किया योग एवं वृक्षारोपण

महापौर डॉ. गुर्जर ने योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की थीम पर योगाचार्यो के साथ किया योग एवं वृक्षारोपण
महापौर डॉ. गुर्जर ने योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की थीम पर योगाचार्यो के साथ किया योग एवं वृक्षारोपण

जयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की थीम पर पर्यावरण संरक्षण एवं विस्तार के लिए योगाचार्यों के साथ योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया यह कार्यक्रम मानसरोवर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित किया गया जिसमें सभी योगाचार्यों ने योग के साथ-साथ पौधारोपण भी किया

महापौर ने बताया कि हरियालो राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए मानसरोवर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में पार्षदों,योगाचार्यों, आमजन के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।

इसके साथ ही सभी योगाचार्यों एवं आमजन, पार्षदों ने मिलकर योगाभ्यास भी किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ होगा बल्कि हमारी धरा भी हरी भरी होगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top