उत्तरकाशी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकास खंड मोरीग्राम भकंवाड गांव में एक 15 वर्षीय सबीना टोंस नदी में लगी ट्रॉली से बहकर लापता हो गई है। घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी है।
घटना सोमवार तडाके सुबह लगभग 07:30 बजे ग्राम भकंवाड (निचली शेरा तोक) निवासी सबीना (उम्र 15 वर्ष) पुत्री यासीन अपनी मौसी मेमना के साथ टोंस नदी पर लगी ट्रॉली से पार जा रही थी। इस दौरान अचानक ट्रॉली का रस्सा फंसने से ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और सबीना नदी में गिर गई। तेज धारा के कारण वह बह गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और नदी में गुमशुदा बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी गई है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
बता दें कि मोरी-हनोल मुख्य सड़क मार्ग से लगभग 14 किलोमीटर है। यहां से ग्रामीणों को पहले 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है और फिर टोंस नदी पर बनी ट्रॉली से पार करना पड़ता है। गांव की मुख्य सड़क से पैदल दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। लंबे समय से ग्रामीण इन जगहों पर पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक यहां पक्का पुल नहीं बनता, तब तक इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
