Jammu & Kashmir

वुलर झील का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुँचा

जम्मू,, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में वुलर झील का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है। पानी के तेज़ बहाव से ज़ुरीमंज, कनबथी, घाट, अस्तांगू और कहनौसा इलाक़ों की धान की फसलें, बाग़-बगीचे और अन्य खेती की ज़मीन डूब गई हैं। इससे किसानों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

किसानों ने बताया कि इस बाढ़ जैसी स्थिति ने उनकी मेहनत को बर्बाद कर दिया है और अब उन्हें आगामी दिनों में भारी आर्थिक नुक़सान का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने इसे अभूतपूर्व संकट बताते हुए कहा कि उनकी उम्मीदें टूट गई हैं और फसल से होने वाली आय पर गंभीर असर पड़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top