
कोलकाता, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बैरकपुर के बाद रविवार देर रात न्यू बैरकपुर में गोली चलने की घटना सामने आई। आरोप है कि एक पंचायत सदस्य को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। हालांकि, गोली लक्ष्य पर नहीं लगने से वे बाल-बाल बच गईं। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपित प्रणब विश्वास को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, न्यू बैरकपुर के दक्षिण तालबांधा इलाके में रविवार रात एक काली मंदिर में चोरी की घटना हुई। स्थानीय लोगों ने आरोपित युवक राहुल मंडल को पकड़ लिया और इसकी सूचना पंचायत सदस्या को दी। इसी बीच, राहुल ने भी अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस छिड़ने के दौरान अचानक आरोपित प्रणब विश्वास ने पंचायत सदस्या को निशाना बनाकर गोली चला दी।
गनीमत रही कि गोली लक्ष्य पर नहीं लगी और पंचायत सदस्या की जान बच गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसी अफरातफरी के बीच प्रणब फरार हो गया, लेकिन कुछ ही घंटों में न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रणब पहले भी गांजा तस्करी के मामले में दो साल जेल में रह चुका है और इसी साल मई महीने में रिहा हुआ था। अब सवाल उठ रहे हैं कि उसके पास अवैध हथियार कहां से आया। इसकी जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात को ही बैरकपुर में लाटबागान के पास पुलिस आयुक्तालय के सामने तीन नशे में धुत युवकों ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
