Jammu & Kashmir

गंडोह में सेना की 26 आरआर द्वारा मुफ्त मेडिकल कैंप

जम्मू,, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

गंडोह में भारतीय सेना की 26 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) यूनिट ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत शहला क्षेत्र में एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जिनमें बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग शामिल थे, पहुंचे और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।

मेजर सिद्धार्थ ने बताया कि यहाँ 18 से 24 वर्ष की आयु वर्ग के लोग मुख्यतः सर्दी-ज़ुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित पाए गए, जबकि बुज़ुर्ग लोग पीठ और जोड़ों के दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे। सेना के डॉक्टरों ने सभी को निःशुल्क दवाइयाँ और परामर्श उपलब्ध कराए।

स्थानीय लोगों ने सेना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दूर-दराज़ इलाकों में ऐसे मेडिकल कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके दरवाज़े पर मिल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top