Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रात निकलेगी भव्य गणेश झांकी

भगवान श्री गणेश जी की झांकी फाइल फाेटाे

-800 से अधिक जवान रहेंगे तैनात, कई रास्ते रहेंगे बंद

रायपुर 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (सोमवार) रात 8 बजे से भव्य गणेश झांकी निकाली जाएगी। झांकी शारदा चौक से शुरू होगी। झांकियों को यहीं टोकन दिया जाएगा और फिर एक-एक कर छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर शहर की सड़कों पर भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम श्रद्धालुओं को देखने मिलेगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक पहुंचेगी और इसके बाद जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में रायपुर के कई रास्ते बंद रहेंगे जिसमें राठौर चौक से एमजी रोड, शारदा चौक और तात्यापारा चौक का रास्ता शाम 6 बजे , जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, मौदहापारा और शास्त्री चौक की ओर आने वाले रास्ते 6 बजे से , मालवीय रोड और कोतवाली चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसी तरह सदरबाजार, शद्दाणी चौक, सक्ती चौक और कंकालीपारा की सड़क रात 9 बजे से बंद रहेगा। वहीं पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा रोड रात 10 बजे से बंद रहेगा। महादेव घाट से अम्लेश्वर पुल रात 12 बजे से बंद रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था की बात करें ताे यहां 800 से अधिक जवानाें की तैनाती रहेगी, जिसमें कई पुलिस कर्मी सादी वर्दी में जेब कतराें पर नजरें बनाए रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top