
फिरोजाबाद, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने रविवार देर रात्रि में 15 हजार के इनामी गैंगस्टर अभियुक्त को मुठभेड में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल गैंगस्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी राधे मोड धरमई तिराहे पर चैकिंग के दौरान धरमई की तरफ से आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोका तो मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जबाबी फायरिंग में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान लखन पुत्र महेन्द्र गिहार निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल थाना सिरसागंज से लूट से संबंधित 5200 रुपए, चोरी के 03 मोबाइल वरामद हुए है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 15 हजार का इनामी अभियुक्त है। इसके विरुद्ध लगभग 20 मुकदमे दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
