Madhya Pradesh

भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

भोपाल, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 2025 आज (साेमवार काे) कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयाेजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को उपाधियाँ और अंकतालिकाएँ प्रदान करेंगे।

यह समारोह सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहेंगे। दीक्षांत उपदेश विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन देंगे। वहीं 76 छात्रों को पीएचडी डिग्री, 26 को गोल्ड और 21 को मेरिट के आधार पर मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. सुरेश कुमार वर्मा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विद्यार्थियों को उपाधि और मेडल प्रदान करेंगे। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top