रायबरेली,07सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार की देर शाम एक निर्माणाधीन भवन का लिंटर भरभराकर गिर गया।जिसमें राजमिस्त्री सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे लालगंज में दीपेमऊ गांव निवासी योगेश यादव के घर का निर्माण कार्य चल रहा है। चार दिन पहले तीसरी मंजिल का लिंटर डाला गया। रविवार को छज्जे के लिंटर के बाहरी हिस्से को बनाने का काम बिंदा सिंह का पुरवा मजरे चचिहा गांव निवासी राजमिस्त्री रमेश प्रजापति उर्फ गुड्डू प्रजापति (45) पुत्र छंगालाल कर रहे थे। उनके साथ चचिहा निवासी मजदूर रामू (45) व ददरी निवासी रज्जब अली (45) थे।
इसी बीच लिंटर का वह हिस्सा गिर गया, जिस पर रमेश प्रजापति, रामू और रज्जब अली खड़े। लिंटर गिरने से तीनों लोग 30 फिट की ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिरे। हादसेे से अफरातफरी मच गई। तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामू और रज्जब अली को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों घायलों की भी मौत हो गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
