RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को करेंगे प्रदेश में अतिवृष्टि प्रभावित जिलों की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा

सीएम शर्मा।

जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में आमजन को हुए नुकसान की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी जिला प्रभारी मंत्रीगण एवं जिला प्रभारी सचिवगण के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवों की इस अहम बैठक में धरातल की स्थिति का सीधा फीडबैक लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों की स्थिति का आकलन किया जाएगा तथा प्रभावित लोगों को राहत के लिए कार्ययोजना तय होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर गत तीन दिनों की अवधि में सभी जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवगण ने अपने-अपने प्रभार के जिलों का दो दिवसीय दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लिया है और प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्रीगण ने अपने जिलों में दौरा कर आमजन से संवाद किया और वहाँ की परिस्थितियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इन दौरों में प्राप्त तथ्य और आकलन की जानकारी कल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के हर नागरिक को राहत पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधाएँ तथा क्षतिग्रस्त अवसंरचना की शीघ्र मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही किसानों की फसलों को हुए नुकसान के आकलन की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top