Uttar Pradesh

घर के पास निकला 10 फीट लंबा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

हलिया के मतवार से मगरमच्छ को पकड कर गहरे जलाशय ले जाते  वनकर्मी व ग्रामीण।

– वन विभाग ने पकड़कर बेलन नदी में छोड़ा

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के सत्यनारायण तिवारी के घर के पास स्थित गड्ढे में अचानक करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने जैसे ही विशालकाय मगरमच्छ को देखा, शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी श्रवण कुमार संत और शीतला बक्स सिंह ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद उसे वाहन में लादकर बेलन नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया गया।

मगरमच्छ के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान आसपास भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे।

वन्यजीव प्रतिपालक भास्कर प्रसाद पांडेय ने बताया कि बस्ती में घुसा मगरमच्छ ग्रामीणों के लिए खतरा बन सकता था, लेकिन वन विभाग की तत्परता से उसे सुरक्षित स्थानांतरित कर बेलन नदी के जलाशय में छोड़ दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top