Jharkhand

हेमंत सरकार रोहिंग्या,बांग्लादेशी को बसाती है और झारखंडियों को उजाड़ रही है : बाबूलाल

घटनास्थल पर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोगों से बातचीत करते हुए

रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार देर शाम बिरसा चौक के निकट हरमू बाईपास रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर बेघर हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।

मरांडी ने इस मौके पर कहा कि हेमंत सरकार निकम्मी और निरंकुश भी है। हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने में तो कोई कसर नहीं छोड़ती। लेकिन 50 वर्षों से अधिक समय से किसी प्रकार अपनी झोपड़ी और छोटा-मुटा घर बनाकर रहने वाले गरीबों को उजाड़ने में तनिक देर नहीं करती।

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग सभी झारखंडवासी हैं। कोई विदेशी खानाबदोश नहीं। बरसात के मौसम में आज सैकड़ों लोग बीमार बुजुर्गों, छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर हो गए हैं। यह कार्रवाई संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। सरकार लोगों के पुनर्वास की चिंता किए बगैर उजाड़ रही है।

मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अगर उजड़े लोगों की चिंता दूर नहीं करती, तो वे प्रभावित लोगों,परिवारों के साथ मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। सभी प्रभावित गरीब परिवार मुख्यमंत्री आवास में घुसकर वहीं रहने को विवश होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top