Jammu & Kashmir

भाजपा नगरी मंडल ने नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु का किया अभिनंदन

BJP Nagari Mandal felicitated the newly appointed State Spokesperson Dr. Hari Dutt Shishu

कठुआ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नगरी मंडल एवं नागरिक समाज ने नवनियुक्त भाजपा प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया।

जिला अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा ने समारोह की अध्यक्षता की जिसमें मंडल अध्यक्ष रविंदर पठानिया, उपाध्यक्ष अनिल सिंह और जिला महासचिव रविंदर शर्मा सिट्टू भी शामिल थे। मंडल अध्यक्ष रवि अंडोत्रा ने औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. हरि दत्त शिशु क्षेत्र के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. हरि दत्त शिशु ने छात्र नेता, जम्मू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष, नगर पार्षद या वर्तमान में जम्मू-कश्मीर निजी स्कूलों के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में, विभिन्न पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. हरि दत्त शिशु जम्मू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद के दौरान, एमबीबीएस/बीडीएस आंदोलन में अग्रणी भूमिका में थे और उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने एमबीबीएस और बीडीएस में अनियमितताओं की जाँच के लिए गठित तत्कालीन सिंघल आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने एक छात्र नेता के रूप में भी सरकार को एसएमवीडीयू और एसकेयूएएसटी जे दोनों अधिनियमों को एक साथ पारित करने के लिए मजबूर करने में भूमिका निभाई।

नगर पार्षद के रूप में उनका योगदान उल्लेखनीय था और उन्होंने नियमित वित्त पोषण के अलावा सरकार से कई परियोजनाएं पारित करवाईं। वहीं मंडल पार्षद रविंदर पठानिया ने इस अवसर पर बोलते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त करने के पार्टी के फैसले की सराहना की। रविंदर शर्मा सिट्टू जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि उन्होंने छात्र जीवन के दौरान डॉ. शिशु के काम को देखा है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु ने संबोधित करते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज के सदस्यों, पंचों और सरपंचों को उनके प्यार, गर्मजोशी और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. हरि दत्त शिशु ने भी विश्वास जताने और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पार्टी की विचारधारा को हर कोने तक पहुँचाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करेंगे और राष्ट्र प्रथम के मूल सिद्धांत को सदैव कायम रखेंगे। समारोह में कई प्रमुख हस्तियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवेश शर्मा मंडल महासचिव ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top