
हापुड़, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले की स्वाॅट टीम और नगर पुलिस ने प्रतिबंधित करंसी की तस्करी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के छह अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच-पांच और एक-एक हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट बरामद हुए हैं। ये लोग कमीशन के लालच में आकर नोटों की तस्करी करते थे।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पत्रकाराें काे बताया कि हापुड़ के चंडी रोड निवासी नरेंद्र कुमार, जामुन वाली मस्जिद के पीछे रहने वाले सफीक अहमद, विकास उर्फ विक्की, अनस, राम अवतार और बिजनौर निवासी हितेश उर्फ शालू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से साढ़े 78 लाख रुपये के प्रतिबंधित नाेट, अवैध असलहा, छह मोबाइल बरामद किया है।
पूछताछ में पता चला है कि ये लोग एक गिरोह बनाकर काम करते हैं। सोशल मीडिया और टेलीग्राम के जरिए लोगों को प्रतिबंधित पांच सौ और एक हजार के नोटों को लेकर उन्हें नए नोट देने का झांसा देते हैं। ग्राहकाें से प्रतिबंधित करंसी लेकर उसे अपने कॉन्टेक्टर जो टेलीग्राम के जरिए उनसे सम्पर्क में रहता था, को भेज देते हैं। इसके बदले उन्हें उससे अच्छा कमीशन मिलता है। वह यह काम कई सालाें से कर रहे हैं। पुलिस ने अभियुक्ताें काे गिरफ्तार कर उनके साथ इस काम में शामिल अन्य साथियाें की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी के बाद से पुराने पांच-पांच सौ और एक-एक हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो गये हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
