Maharashtra

रामोशी-बेडर समाज के सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

मुंबई, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को पुणे में कहा कि राज्य सरकार रामोशी-बेडर समाज के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री पुणे जिले के पुरंदर तहसील के भिवाडी में आयोजित आद्यक्रांतिवीर राजे उमाजी नाईक की 234वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि रामोशी-बेडर समाज को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए राज्य सरकार ने राजे उमाजी नाईक आर्थिक विकास महामंडल के माध्यम से 2 लाख रुपये तक का बिना जमानत ऋण तथा समाज में उद्यमिता और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। साथ ही समाज के विकास के लिए सरकार आगे भी हर संभव सहयोग करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, इंग्लिश शासन के विरुद्ध पहली चिंगारी जलाने वाले राजे उमाजी नाईक सच्चे अर्थों में क्रांतिकारी थे। छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों की तरह उन्होंने भी अंग्रेजों को सबक सिखाया। समाज की शौर्य परंपरा आज भी जीवित है और उनकी सरकार इस समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि रामोशी-बेडर समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार गंभीर है। इस समाज के युवकों को पुलिस भर्ती के लिए विशेष योजना तथा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए महाज्योति और सारथी के माध्यम से कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

इस अवसर पर लोकनिर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले, विधायक विजय शिवतारे, गोपीचंद पडलकर, राहुल कुल, विक्रम पाचपुते, पूर्व सांसद रंजीतसिंह निंबालकर, पूर्व विधायक संजय जगताप, जिला कलेक्टर जितेंद्र डुडी, जिला पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह गिल, दौलत शितोले, अंकुश जाधव, मोहन मदने सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top