RAJASTHAN

जन्मदिन पर सांवलियाजी से पायलट ने शुरू की नशे के खिलाफ मुहिम, दर्शन के बाद आई धक्का मुक्की की नौबत

चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करते कांग्रेस नेता सचिन पायलट।

चित्तौड़गढ़, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को अपना 48वां जन्मदिन चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी में भगवान के दर्शन कर मनाया। इस दौरान पार्किंग स्थित डोम में हुवे कार्यक्रम में उन्होंने नशे के खिलाफ मुहिम ‘युवाओं का युद्ध ड्रग्स के विरुद्ध’ अभियान का आगाज भी किया। मंच से भी उन्होंने नशे के खिलाफ ही बोलते हुवे कहा कि पीढ़ियां बर्बाद हो रही है। वहीं पायलट के मंदिर में दर्शन कर बाहर आने के बाद अव्यवस्थाएं दिखी। सेल्फी और वीडियो के चक्कर में धक्का मुक्की की स्थिति हो गई। मंदिर बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात से पहले कार्यालय में प्रवेश को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की के हालात कर दिए। यहां तक मंच के यहां भी धक्का मुक्की से महिला सरपंच प्रशासक के चोट लग गई।

जानकारी के अनुसार रविवार को सचिन पायलट का जन्मदिन है तथा सांवलियाजी में देव दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद पार्किंग में स्थित डोम में आयोजन हुआ। इसमें कार्यकताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। यहां समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने नशा मुक्त समाज बनाने का सन्देश दिया है। उन्होंने एक संकल्प नारा दिया है, युवाओं का युद्ध

ड्रग्स के विरुद्ध। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ड्रग्स समाज को और खास तौर से युवाओं को बर्बाद कर रहा है।राजस्थान के अलग-अलग जिलों में यह हकीक़त सामने आ रही है कि बहुत कम उम्र के बच्चे को नशे की लत लग गई है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने राजस्थान में अधिवृष्टि की स्थिति को लेकर अपना एक माह का वेतन और अपनी माता रमा पायलट की एक माह की पेंशन देने की मंच से घोषणा की। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें आवश्यकता पड़ेगी वह उनके लिए उपस्थित रहेंगे। मौसम को लेकर कटाक्ष करते हुए भी कहा कि धूप-छांव की स्थिति चलती रहती है। आने वाले समय में स्थितियां बेहतर होगी। मंदिर में दर्शन एवं कार्यकम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरू लाल चौधरी, पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदयाल शर्मा, पूर्व बोर्ड चेयरमैन भैरूलाल गुर्जर, सदस्य एवं कपासन ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष ममतेश शर्मा, पूर्व सदस्य संजय मंडोवरा सहित स्थानीय कार्यकर्ता अभिषेक जैन, सुरेश भड़ाना आदि ने स्वागत किया। इधर, मंदिर कार्यालय में चेयरमैन हजारी दास वैष्णव ने भी पायलट का स्वागत किया।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट सांवलियाजी मंदिर में राजभोग आरती के दौरान पहुंचे। यहां भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ओसरा पुजारी ने चरणामृत एवं भगवान सांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट किया।

चर्चा यह थी कि कार्यक्रम सचिन पायलट के शक्ति प्रदर्शन के रूप में होगा। लेकिन एक ओर जहां सांवलिया सेठ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना तो वहीं दूसरी ओर हंगामे का नमूना बनकर रह गया। चंद्र ग्रहण से पूर्व मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पूजा व दर्शन कार्यक्रम के चलते कुछ देर आम श्रद्धालुओं के दर्शन रोकने पड़े। बाद में जब पायलट दर्शन कर निकले तो नियंत्रण के अभाव में कार्यकर्ताओं ने मंदिर कार्यालय के बाहर जम कर हुड़दंग मचाया। इस दौरान मंदिर कार्यालय के बाहर जम कर हुए बवाल ने साफ कर दिया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और कांग्रेस के बड़े नेताओं का कार्यकर्ताओं पर कोई नियंत्रण नहीं था। हंगामे के दौरान यह स्थिति बनी कि मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव को कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आना पड़ा। वहीं मंदिर के सुरक्षा गार्डो ने स्थिति संभाली तब जाकर हालात संभल पाए। बाद में मंच पर भी धक्का मुक्की की स्थिति थी। इसके चलते मंडफिया सरपंच प्रशासक रश्मी जैन चोटिल हो गई और उदयपुर के जाना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top