
बेतिया, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । ईश्वर शांति महाविद्यालय, झखरा नौतन में सत्र 2025 – 29 में नामांकित छात्र एवं छात्राओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 एवं यूजी सीबीसीएस आधारित सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला के विख्यात चिकित्सक एवं व्यवसाई और भारतीय रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ सुशील प्रसाद चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनिल झा एवं अम्मा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण, सचिव सत्येंद्र शरण , महाविद्यालय की प्राचार्य सबा खानम एवं छात्र कल्याण पदाधिकारी धीरेंद्र शरण के संयुक्त हाथों दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम को डॉ सुशील प्रसाद चौधरी, अनिल झा डॉ बीएन द्विवेदी द्वारा संबोधित किया गया। प्राचार्य सबा खानम एवं ज्ञानेंद्र शरण द्वारा प्रथम सेमेस्टर के सिलेबस की विस्तृत जान कारी दी गई। प्रधान लिपिक रजनीश मिश्रा द्वारा साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन वाणिज्य विभाग के राहुल चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
छात्रों की उपस्थिति को देखते हुए तकनीकी सत्र कुल दो चरणों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात छात्रों एवं अभिभावक गण के लिए भोजन की भी व्यवस्था महाविद्यालय प्रशाशन द्वारा की गई थी। सिलेबस की जानकारी मिलने से छात्रों छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया। उनके द्वारा बताया गया कि अब उनको अपना विषय चुनने में काफी सुविधा होगी।
जबकि डॉ सुशील प्रसाद चौधरी ने उक्त अवसर पर कहा कि जिला के सुदूर इलाके में महाविद्यालय द्वारा कम समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल कर ली गई है। अब यहां विधि की पढ़ाई भी शुरु हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में अम्मा ट्रस्ट दे द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
अनिल झा ने महाविद्यालय को इस तरह के आयोजन के माध्यम से छात्रों को सिलेबस की जानकारी देने जैसे कार्य की सराहना की गई।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
