Bihar

विधायक ने सड़क एवं नाला निर्माण योजना का किया शिलान्यास

शिलान्यास करते विधायक

भागलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के द्वारा रविवार को वार्ड 46 में बैकुंठ विवाह भवन से एम एल गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण योजना (1499400/) का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद -46 रूपा देवी पार्षद प्रतिनिधि -46 प्रदीप कुमार दोषी, वार्ड पार्षद-45 धीरज कुमार, संतोष शाह, रवि, विक्रम मंडल मुन्ना सिंह, सोइन अंसारी, रमीज़ राजा के साथ सैकड़ों स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस दौरान मौजूद लोग बहुत संतुष्ट एवं खुश दिख रहे थे। लोगों ने विधायक के काम की तारीफ की एवं स्थानीय निवासियों ने इतना अच्छा काम करने के लिए से धन्यवाद दिया। वहीं विधायक के द्वारा वार्ड 49 मोतीलाल लेन में अलका जी के घर से करण सर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण योजना (1499600/) का शिलान्यास किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद-49 कल्पना कुमारी, पार्षदप्रतिनिधि-49 दीपक शाह, श्यामसुंदर प्रसाद अधिवक्ता, संजय कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार रूपेश कुमार, रमीज़ राजा के साथ स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top