Uttar Pradesh

चंद्रग्रहण के कारण दो घंटे पहले बंद हुआ मां विंध्यवासिनी का कपाट

मां विंध्यवासिनी।

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वप्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम में रविवार को देर रात लगे चंद्रग्रहण के कारण मंदिर की दिनचर्या में बदलाव किया गया। सामान्यतः बड़ी आरती रात 9:30 बजे होती है और कपाट रात 12 बजे तक खुले रहते हैं, लेकिन ग्रहण के चलते कपाट श्रद्धालुओं के लिए दो घंटे पंद्रह मिनट पहले ही बंद कर दिए गए।

चंद्रग्रहण रविवार रात 9:57 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 1:26 बजे तक चला। इसके मद्देनज़र मंदिर प्रशासन ने बड़ी आरती 8:45 बजे से 9:45 बजे तक सम्पन्न कर मां को शयन कराया और तत्पश्चात कपाट बंद कर दिए।

सोमवार भोर में मंगला आरती के उपरांत सुबह 5 बजे कपाट खोले जाएंगे। ग्रहणकाल के दौरान भक्तों ने घरों में पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप पूजा-पाठ कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top