
रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से रविवार को को चान्हो प्रखंड समिति का गठन किया गया। टांगर पंचायत भवन में आयोजित जिला संयोजक मंडली की बैठक में पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी।
झामुमो की नवगठित समिति में मकबूल अहमद आजाद को अध्यक्ष, पुनीत कुजूर को सचिव, जबकि इमरान अंसारी और रमीज रजा को उपाध्यक्ष बनाया गया। चयनित पदाधिकारियों को जिला संयोजक मंडली के सदस्यों ने माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दीं।
झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने इस मौके पर यह निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर समिति का विस्तार कर 51 सदस्यीय प्रखंड समिति की सूची जिला संयोजक मंडली को सौंपी जाए, जिससे कि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रही है। विशेष रूप से मईया सम्मान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी पहुंच हर योग्य महिला तक सुनिश्चित होनी चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य पवन जेडीया, डॉ. हेमलाल मेहता, अश्विनी शर्मा, जिला संयोजक मंडली सदस्य जयवंत तिग्गा, बीरू तिर्की, संध्या गुड़िया, सोनू मुंडा, झब्बूलाल महतो समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
